रायगढ़ , अक्टूबर 21 -- ) छत्तीसगढ़ के रायगढ़ जिले के तमनार वन परिक्षेत्र अंतर्गत केराखोल गांव में करंट से हाथी की मौत के मामले में वन विभाग ने आज बड़ी कार्रवाई की है। विभाग ने जांच के बाद पूर्व जिला पंचायत सदस्य के पति बसंत राठिया, वीरसिंह माझी और रामनाथ राठिया तीनों आरोपियों को गिरफ्तार कर लिया है।
मामले की जानकारी के अनुसार, ग्रामीणों ने जंगली सूअर को मारने के उद्देश्य से खेतों में बिजली का तार बिछाया था, जिसकी चपेट में आकर सोमवार को एक सात वर्षीय हाथी की मौत हो गई थी। घटना सामने आने के बाद वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और जांच शुरू की।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित