उदयपुर/सरगुजा , अक्टूबर 26 -- छत्तीसगढ़ के उदयपुर वन परिक्षेत्र के ग्रामीण इलाकों में हाथियों से बचाव के लिए एक विशेष जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है।

शनिवार से शुरू हुए इस तीन दिवसीय कार्यक्रम के तहत स्थानीय कलाकारों द्वारा नुक्कड़ नाटक के माध्यम से ग्रामीणों को हाथियों के आसपास सावधानी बरतने के लिए जागरूक किया जा रहा है।

यह अभियान डीएफओ सरगुजा के निर्देशन और एसडीओ विजेंद्र सिंह ठाकुर तथा रेंजर कमलेश राय के मार्गदर्शन में आयोजित किया जा रहा है। कार्यक्रम के पहले दिन ग्राम सितकालो, सायर बाजार और दो अन्य स्थानों पर नुक्कड़ नाटक का आयोजन किया गया, जिसमें ग्रामीणों को हाथियों के समीप न जाने, भीड़ न लगाने और वन विभाग के निर्देशों का पालन करने की सलाह दी गई।

वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि उदयपुर वन परिक्षेत्र में वर्तमान में दो अलग-अलग समूहों में लगभग 25 जंगली हाथी विचरण कर रहे हैं।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित