कोरिया , जनवरी 09 -- छत्तीसगढ़ में कोरिया जिले के देवगढ़ वन मंडल और मनेंद्रगढ़ वन मंडल की सीमा पर स्थित हर्राडीह एवं परिषर चपलीपानी क्षेत्र में आज एक हाथियों के दल का विचरण देखा गया है। वन विभाग के अनुसार, इस दल में लगभग 10 से 14 हाथी शामिल हैं, जो वन परिक्षेत्र देवगढ़ और बिहारपुर के बीच के क्षेत्रों में घूम रहे हैं।
हाथियों के मार्ग पर स्थित गांवों के निवासियों को सुरक्षा के प्रति जागरूक करने के लिए वन विभाग की ओर से मुनादी कराई जा रही है। अधिकारियों ने ग्रामीणों को हाथियों से सुरक्षित दूरी बनाए रखने, रात के समय सावधानी बरतने और अनावश्यक रूप से वन क्षेत्रों में न जाने की सलाह दी है।
वन विभाग के द्वारा आधिकारिक तौर पर बताया गया - "हाथियों के दल की गतिविधि पर नजर रखी जा रही है। अभी तक किसी तरह की फसल या जान-माल की क्षति की सूचना नहीं है। हमने संबंधित गांवों में टीमें तैनात की हैं।" उन्होंने आगे कहा कि हाथी कांटो, झमाडांड, बैरागी, बसखोहार और शिवपुर जैसे आसपास के इलाकों की ओर जा सकते हैं।
विभाग द्वारा हाथियों के वर्तमान स्थान के जीपीएस निर्देशांक भी जारी किए गए हैं, ताकि निगरानी में सहूलियत रहे। ग्रामीणों से अपील की गई है कि वे हाथियों को भड़काने या उनके रास्ते में रोकने का कोई प्रयास न करें और किसी भी आपात स्थिति में तुरंत वन विभाग को सूचित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित