धार , अक्टूबर 17 -- धार जिले के गंधवानी से लगभग 15 किलोमीटर दूर बिल्दा गांव में शुक्रवार को साप्ताहिक हाट बाजार के दौरान अचानक आग लगने से हड़कंप मच गया। बताया गया कि एक पटाखा दुकान से उठी चिंगारी ने कुछ ही मिनटों में पूरे बाजार को अपनी चपेट में ले लिया। आग इतनी तेजी से फैली कि करीब 20 से अधिक दुकानें जलकर राख हो गईं और तीन लोग झुलस गए।प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार, एक बच्चा पटाखे देख रहा था, तभी अचानक एक चिंगारी पास रखे पटाखों पर गिर गई। इसके बाद तेज धमाके के साथ आग फैलने लगी। पास की दुकानों में रखी ज्वलनशील वस्तुएं और सामान आग की लपटों में घिर गए। कुछ ही देर में बाजार धुएं और लपटों से भर गया। एक मोटरसाइकिल भी जलकर खाक हो गई।
व्यापारियों ने बताया कि आग दोपहर में लगी और देर शाम तक जलती रही। दमकल कर्मियों के पहुंचने से पहले ग्रामीणों ने बाल्टियों और पाइपों से आग बुझाने की कोशिश की, जिसके बाद दमकल टीम ने मौके पर पहुंचकर आग पर नियंत्रण पाया।
हादसे में तीन लोग डेबरसिंह (55), मेहसिंह (35) और सारीबाई (पत्नी नवसिंह) झुलस गए, जिन्हें उपचार के लिए स्वास्थ्य केंद्र लाया गया है।
गंधवानी थाना प्रभारी प्रदीप खन्ना ने बताया कि हाट बाजार में अधिकांश व्यापारी मनावर और गंधवानी के निवासी हैं। घटना के बाद कुछ लोग वहां से चले गए थे। फिलहाल जो सामान जलने से बच गया है, उसे सुरक्षित रखा जा रहा है। उन्होंने कहा कि आगजनी की घटना की जांच शुरू कर दी गई है और कारणों का पता लगाकर दोषियों पर कार्रवाई की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित