बैतूल , अक्टूबर 18 -- मध्यप्रदेश के बैतूल-नागपुर हाईवे पर आज एक दर्दनाक सड़क हादसे में एक व्यक्ति की मौत हो गई, जबकि 13 लोग घायल हो गए।

यह हादसा उस समय हुआ जब जामसांवली से पूजा-अर्चना कर लौट रहा एक परिवार बोलेरो वाहन से घर जा रहा था। बोलेरो पहले एक ट्रक और फिर बैलगाड़ी से जा टकराई।

पुलिस सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार, बोलेरो में बोरदेही थाना क्षेत्र के ग्राम दियामहू के 10 से अधिक लोग सवार थे। यह परिवार छिंदवाड़ा जिले के जामसांवली में पूजा करने के बाद अपने गांव लौट रहा था। तभी खंबारा टोल से लगभग तीन किलोमीटर दूर तेज रफ्तार ट्रक ने बोलेरो को जोरदार टक्कर मार दी। टक्कर इतनी भीषण थी कि बोलेरो आगे चल रही बैलगाड़ी से जा भिड़ी।

हादसे में राजकुमार यादव (35) निवासी दियामहू की मौके पर ही मौत हो गई। उन्हें अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने मृत घोषित कर दिया। शव का पोस्टमार्टम मुलताई सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में किया जा रहा है।

बैलगाड़ी पर सवार दंपत्ति अनिल सूर्यवंशी (38) और सविता सूर्यवंशी भी घायल हुए हैं। सभी घायलों को एंबुलेंस से बैतूल जिला अस्पताल लाया गया, जहां 11 लोगों का इलाज जारी है। दो गंभीर घायलों को मुलताई से रेफर किया गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित