बैतूल , अक्टूबर 5 -- मध्यप्रदेश के बैतूल जिले के प्रभातपट्टन में शनिवार और रविवार की दरमियानी रात बड़ा हादसा टल गया। सेब से भरे ट्रक (क्रमांक MH 40 CT 4772) के केबिन में अचानक आग लग गई। चालक ने सूझबूझ दिखाते हुए चलती गाड़ी से कूदकर अपनी जान बचाई। हादसे में ट्रक का अगला हिस्सा पूरी तरह जल गया, जिससे करीब आठ लाख रुपये का नुकसान हुआ है।
जानकारी के अनुसार ट्रक शिमला से सेब लादकर हैदराबाद जा रहा था। रात करीब दो बजे प्रभातपट्टन पुलिस चौकी के पास ट्रक के केबिन से अचानक धुआं उठने लगा। चालक राकेश कोडले ने बताया कि वह ट्रक चला रहा था तभी केबिन में धुआं दिखा और कुछ समझने से पहले ही आग भड़क गई। उसने तुरंत ट्रक को सड़क किनारे लगाया और कूदकर बाहर निकल आया।
स्थानीय लोगों और चालक ने आग बुझाने की कोशिश की, लेकिन लपटें तेजी से फैलने लगीं। सूचना मिलने पर प्रभातपट्टन फायर ब्रिगेड की टीम मौके पर पहुंची। मनोज सिंह, गिरीश पिपले और भूपेंद्र सिंह राठौर ने कड़ी मशक्कत के बाद आग पर काबू पाया।
ट्रक का केबिन, दस्तावेज, कपड़े और अन्य जरूरी सामान जलकर खाक हो गए। गनीमत रही कि चालक समय रहते ट्रक से बाहर निकल आया, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई। स्थानीय लोगों ने फायर ब्रिगेड की तत्परता की सराहना की और कहा कि समय पर पहुंचने से बड़ा हादसा टल गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित