शिवपुरी , दिसंबर 07 -- मध्यप्रदेश में शिवपुरी जिले के सुभाषपुरा थाना क्षेत्र में ग्वालियर-देवास फोरलेन राष्ट्रीय राजमार्ग पर बीती रात एक बड़ा हादसा हो गया। सुभाषपुरा गांव के पास एक ट्रक डिवाइडर से टकराकर पलट गया और उसमें आग लग गई। ट्रक के पीछे आ रही कार भी उससे टकराई और कार में भी आग लग गई।

पुलिस सूत्रों ने बताया कि हादसा इतना भीषण था कि दोनों वाहन पूरी तरह जलकर खाक हो गए। हालांकि, दोनों वाहनों में सवार लोगों ने तुरंत कूदकर अपनी जान बचा ली, जिससे कोई जनहानि नहीं हुई।

सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जले हुए वाहनों को सड़क से हटाकर यातायात सुचारू कराया। दोनों वाहनों में सवार व्यक्तियों को आगे भेजने की व्यवस्था भी की गई। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित