नोएडा , अक्टूबर 05 -- उत्तर प्रदेश के नोएडा सेक्टर 168 स्थित हाई राइज इमारत गोल्डन पाम सोसाइटी के लिफ्ट में जहरीला कोबरा सांप निकल आया जिससे खलबली फैल गयी।

दअरसल गोल्डन पाम सोसाइटी में रहने वाले एक निवासी द्वारा लिफ्ट से जाने के लिए बटन दबाने के बाद जैसे ही लिफ्ट का दरवाजा खुला तो लिफ्ट में मौजूद जहरीले प्रजाति के कोबरा सांप को देखते ही चिल्ला उठे। चिल्लाने की आवाज सुन पास में मौजूद गार्ड और मेंटेनेंस कर्मचारी दौड़कर मौके पर पहुंचे जहां उन्होंने ने भी सांप को देखते हैरान रह गए, जिसके पश्चात मेंटेनेंस के कर्मचारी द्वारा सूझबूझ का इस्तेमाल कर दो डंडों के सहयोग से सावधानी पूर्वक जहरीले कोबरा सांप को कचरा डालने वाले प्लास्टिक के बड़े टब में डाल दिया जिसके बाद मेंटेनेंस कर्मचारी द्वारा कोबरा सांप को सुरक्षित जंगल में छोड़ दिया गया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित