रतलाम , नवम्बर 11 -- मध्यप्रदेश के रतलाम शहर की शुभविहार कॉलोनी में एक माह पहले हुई 18 लाख रुपये की हाईप्रोफाइल चोरी का पुलिस ने पर्दाफाश कर दिया है। जांच में चौंकाने वाला खुलासा हुआ कि यह वारदात घर के ही बेटे ने की थी। आरोपी बेटा कर्ज से परेशान था और उधार चुकाने के लिए उसने अपने ही घर में चोरी की योजना बनाई थी। पुलिस ने चोरी किया गया पूरा माल बरामद कर लिया है।
पुलिस अधीक्षक अमित कुमार ने कंट्रोल रूम में आयोजित प्रेसवार्ता में बताया कि 10 अक्टूबर को फरियादी चांदमल जैन ने रिपोर्ट दर्ज कराई थी कि वे 9 अक्टूबर की रात अपने शुभविहार कॉलोनी स्थित घर को ताला लगाकर लक्ष्मीनगर गए थे। उसी दौरान अज्ञात चोरों ने घर की छत से अंदर घुसकर लगभग 18 से 20 लाख रुपये कीमत के सोने-चांदी के गहने और 38 हजार रुपये नगद चुरा लिए।
घटना की गंभीरता को देखते हुए एसपी अमित कुमार ने थाना स्टेशन रोड प्रभारी जितेंद्र सिंह जादौन के नेतृत्व में एसआईटी गठित की। टीम ने जांच के दौरान मुखबिरों से मिली जानकारी और तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर फरियादी के पुत्र सिद्धार्थ जैन (24) पर शक गहराया। पूछताछ में सिद्धार्थ ने अपना अपराध स्वीकार कर लिया।
सिद्धार्थ ने बताया कि शेयर मार्केट में नुकसान होने से उस पर लाखों रुपये का कर्ज हो गया था। कर्ज चुकाने के लिए उसने घर के ही गहनों पर हाथ साफ किया। उसने सोने के कंगन, चूड़ियां, चैन, बाली, अंगूठी और नकदी चोरी कर उन्हें पिघलवाकर डलियों में बदलवाया और बाद में बेचकर कर्ज चुका दिया।
पुलिस ने आरोपी से लगभग 78 ग्राम वजन की दो सोने की डलियां और दो चैन बरामद की हैं। इस प्रकार करीब 18 लाख रुपये का चोरी का माल जब्त कर पुलिस ने मामले का सफलतापूर्वक खुलासा किया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित