मोहाली , दिसंबर 10 -- पंजाब एवं हरियाणा उच्च न्यायालय के निर्देशों के तहत मोहाली में अतिक्रमण हटाने की मुहिम तेज कर दी गई है। बुधवार को प्रशासन की टीम ने फेज-10 स्थित कई शोरूमों की पीछे की ओर शोरूम मालिकों द्वारा किए गए अवैध कब्जों को हटाया।
इस संयुक्त कार्रवाई में जिला प्रशासन, नगर परिषद और पंजाब पुलिस की टीम मौजूद रही। कार्रवाई के दौरान मौके पर माहौल कुछ समय के लिए तनावपूर्ण हो गया। शोरूम मालिकों और अधिकारियों के बीच हल्की नोकझोंक देखने को मिली।
अधिकारियों ने बताया कि इन शोरूम मालिकों को पहले ही दो दिन का नोटिस जारी किया गया था, बावजूद कब्जे नहीं हटाए गए। स्थिति को देखते हुए प्रशासन ने आज एक दिन का अतिरिक्त समय देते हुए उन्हें अपना सामान शांतिपूर्वक हटाने के निर्देश दिए।
अधिकारियों ने कहा कि शोरूम के पीछे किए गए अवैध निर्माण और कब्जों को हर हाल में खाली कराया जाएगा ताकि भविष्य में किसी भी प्रकार की रुकावट या विवाद न पैदा हो। प्रशासन ने यह भी स्पष्ट किया कि यह अभियान पूरे शहर में एक समान रूप से चल रहा है और कोई भी अधिकारी, नेता या प्रभावशाली व्यक्ति इससे नहीं बच पाएगा। अवैध कब्जा पाया जाने पर कार्रवाई अनिवार्य रूप से की जाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित