मुरैना , दिसंबर 07 -- मध्यप्रदेश में मुरैना जिला मुख्यालय स्थित पीडब्ल्यूडी रेस्ट हाउस के पीछे सरकारी भूमि पर अतिक्रमण कर बनाए गए बहुमंजिला चार मकानों को आज हाईकोर्ट ग्वालियर के आदेश पर जमींदोज करने की बड़ी कार्रवाई शुरू की गई। प्रशासन और नगर निगम की संयुक्त टीम ने भारी पुलिस बल की मौजूदगी में सुबह से ही अवैध निर्माण तोड़ने की प्रक्रिया शुरू कर दी।
अतिक्रमण विरोधी अभियान के दौरान नगर निगम की टीम को मकान मालिकों के परिजन, विशेषकर महिलाओं के कड़े विरोध का सामना भी करना पड़ा। विरोध के कारण मौके पर तनावपूर्ण स्थिति बन गई। इसी दौरान एक युवक द्वारा कार्रवाई में शामिल अधिकारियों और कर्मचारियों को गोली मारने की धमकी देने की सूचना मिली, जिसके बाद पुलिस ने तत्काल कार्रवाई करते हुए आरोपी युवक को मौके से ही गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों के मुताबिक अतिक्रमण हटाने की कार्रवाई का नेतृत्व अनुविभागीय दंडाधिकारी भूपेंद्र कुशवाह और नगर पुलिस अधीक्षक दीपाली चंदोरिया कर रहे हैं। जेसीबी और बुलडोजर की मदद से चारों बहुमंजिला मकानों को ध्वस्त किया जा रहा है।
तोड़फोड़ की कार्रवाई को देखने के लिए आसपास के क्षेत्रों से बड़ी संख्या में लोग मौके पर पहुंच गए, जिससे स्थिति को नियंत्रित करने के लिए अतिरिक्त पुलिस बल तैनात किया गया है। प्रशासन ने स्पष्ट किया है कि हाईकोर्ट के निर्देशों के अनुरूप सरकारी भूमि पर किए गए अवैध निर्माणों के विरुद्ध कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित