सिवनी , अक्टूबर 10 -- मध्यप्रदेश के सिवनी जिले के बंडोल थाना क्षेत्र में गत 8 और 9 अक्टूबर की रात एक हवाला व्यापारी से 1.40 करोड़ रुपये की जप्ती के मामले ने पुलिस विभाग में हड़कंप मचा दिया है। व्यापारी ने इस संबंध में कोतवाली थाने में शिकायत दर्ज कराई है, जिसमें लगभग 3 करोड़ रुपये होने का उल्लेख किया गया है।

जप्ती की इस कार्रवाई में बंडोल थाना पुलिस और सिवनी की सीएसपी पूजा पांडे का नाम सामने आया है। व्यापारी का आरोप है कि पूरी प्रक्रिया में विधिवत कार्रवाई नहीं की गई।

पुलिस अधीक्षक सुनील मेहता ने बताया कि मामले की गंभीरता को देखते हुए पुलिस महानिरीक्षक (आईजी) जबलपुर जोन प्रमोद वर्मा ने तत्परता से जांच के आदेश दिए हैं। जांच की जिम्मेदारी अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक (एएसपी) गुप्ता को सौंपी गई है।

आंतरिक जांच के प्रारंभिक निष्कर्षों के आधार पर 9 अक्टूबर की रात आईजी द्वारा जारी आदेश में थाना बंडोल के प्रभारी उपनिरीक्षक अर्पित भैरम सहित कुल 9 पुलिसकर्मियों को तत्काल प्रभाव से निलंबित कर पुलिस लाइन सिवनी में सम्बद्ध किया गया है।

बताया जा रहा है कि जांच रिपोर्ट के आधार पर सिवनी सीएसपी पूजा पांडे के विरुद्ध भी विभागीय कार्रवाई प्रस्तावित की गई है। वरिष्ठ अधिकारियों का कहना है कि पूरे मामले की जांच निष्पक्ष रूप से कराई जाएगी और दोषी पाए जाने पर कठोर कार्रवाई की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित