लखनऊ, सितम्बर 30 -- समाजवादी पार्टी (सपा) अध्यक्ष अखिलेश यादव ने उत्तर प्रदेश में जंगली जानवरों और भेड़ियों के बढ़ते हमलों को लेकर योगी सरकार पर गंभीर आरोप लगाए हैं। उन्होंने कहा कि सरकार केवल हवाई सर्वेक्षण और ऊपरी दिखावा कर रही है, जबकि किसानों और ग्रामीणों की लगातार हो रही मौतों को रोकने के लिए जमीनी स्तर पर कोई ठोस कदम नहीं उठाए गए हैं।
अखिलेश यादव ने सोमवार को बहराइच में किसान दंपत्ति की भेड़िए के हमले में हुई मौत का जिक्र करते हुए कहा कि प्रदेश में ग्रामीण भय और दहशत के माहौल में जी रहे हैं। उन्होंने कहा कि "जितना पैसा सरकार ने भेड़िया पर्यटन पर खर्च किया, अगर उतना जमीन पर किया होता तो भेड़िये भी पकड़े जाते और लोगों की जान भी बच जाती"।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित