नयी दिल्ली , दिसंबर 10 -- भारतीय विमानपत्तन प्राधिकरण (एएआई) ने इंडिगो संकट के बीच हवाई अड्डों पर निगरानी के लिए एक संकट प्रबंधन समूह का गठन किया है जिसमें वरिष्ठ अधिकारियों की तैनाती की गयी है।
सूत्रों ने 'यूनीवार्ता' को बताया कि यह समूह रोजाना स्थिति रिपोर्ट तैयार कर नागरिक उड्डयन मंत्रालय को सौंपेगा और जहां यात्रियों की परेशानी दूर करने में एयरलाइंस की कोताही सामने आयेगी उन मामलों में कार्रवाई भी की जायेगी।
राष्ट्रीय राजधानी स्थित उड़ान भवन में मौजूद यह समूह एएआई द्वारा प्रबंधित सभी हवाई अड्डों के निदेशकों के साथ संपर्क में है। यात्रियों को होने वाली परेशानियों को प्राथमिकता के आधार पर हल करवाने के निर्देश दिये गये हैं।
सूत्रों ने बताया कि कोई भी यात्री जब समस्या लेकर आता है तो उसकी बात इंडिगो के हवाई अड्डा प्रबंधक से करायी जाती है। यदि यह पाया जाता है कि कोई कोताही की गयी है तो उसकी भी रिपोर्ट संकट प्रबंधन समूह के पास भेजी जा रही है।
उन्होंने बताया कि अब हवाई अड्डों पर स्थिति सामान्य है और चेक-इन के बाद उड़ान रद्द होने की घटनाएं न के बराबर हो रही हैं।
इस बीच बुधवार को भी इंडिगो की कई उड़ानें रद्द रहीं। दिल्ली हवाई अड्डे पर आज कुल 137 उड़ानें रद्द रहीं जिनमें 68 प्रस्थान और 69 आगमन उड़ानें शामिल हैं। एयरलाइंस ने बताया था कि बुधवार को वह 1,900 उड़ानों का परिचालन करेगी।
वहीं, नागर विमानन महानिदेशालय (डीजीसीए) ने इंडिगो से विंटर शिड्यूल की उसकी उड़ानों में 10 प्रतिशत कटौती करने का आदेश दिया है। एयरलाइंस को भेजे नोटिस में संशोधित शिड्यूल सौंपने के लिए उसे आज शाम पांच बजे तक का समय दिया गया है।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित