हल्द्वानी , दिसंबर 07 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी से हरिद्वार तक एलिवेटेड रोड का निर्माण किया जाएगा। राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण ने एलिवेटेड रोड निर्माण की प्रक्रिया को मंजूरी दे दी है। इसके साथ ही लालकुआं में बाईपास निर्माण के लिए विस्तृत परियोजना रिपोर्ट तैयार करने की प्रक्रिया भी शुरू हो गई है।
नैनीताल ऊधमसिंह नगर के सांसद अजय भट्ट ने रविवार को यह जानकारी देते हुए कहा कि राष्ट्रीय राजमार्ग विभाग द्वारा हल्द्वानी-हरिद्वार एलिवेटेड रोड के लिए डीपीआर तैयार करने का कार्य शुरू हो चुका है। डीपीआर तैयार होते ही परियोजना के लिए निविदा आमंत्रित की जाएगी।
श्री भट्ट ने कहा कि एलिवेटेड रोड बनने के बाद हल्द्वानी से हरिद्वार का सफर दो से ढाई घंटे में पूरा करना संभव होगा, जिससे परिवहन क्षेत्र में बड़ा परिवर्तन आएगा। यह मार्ग न केवल कुमाऊं वासियों के लिए यात्रा को सुगम बनाएगा बल्कि कुमाऊं आने वाले पर्यटक भी लाभान्वित हो सकेंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित