हल्द्वानी , जनवरी 07 -- उत्तराखंड में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे अभियान के तहत नैनीताल पुलिस को बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने दो अलग-अलग कार्रवाइयों में स्मैक और नशीले इंजेक्शनों की खेप बरामद करते हुए दो आरोपियों को गिरफ्तार किया है।

पुलिस अधीक्षक (शहर) हल्द्वानी मनोज कत्याल ने बुधवार को प्रेस कांफ्रेंस के माध्यम से मामले का खुलासा करते हुए बताया कि काठगोदाम पुलिस ने जांच के दौरान 275 ग्राम स्मैक के साथ एक तस्कर को गिरफ्तार किया है। बरामद स्मैक की अंतरराष्ट्रीय बाजार में कीमत करीब 83 लाख रुपये आंकी गई है।

पुलिस के अनुसार गिरफ्तार आरोपी की पहचान मंजीत सिंह के रूप में हुयी है। वह उधम सिंह नगर जिले के नानकमत्ता का रहने वाला है। प्रारंभिक पूछताछ में सामने आया है कि आरोपी लंबे समय से नशे की तस्करी में संलिप्त है और स्मैक को अन्य क्षेत्रों में सप्लाई करने की फिराक में था। पुलिस आरोपी के आपराधिक रिकॉर्ड और उसके नेटवर्क की गहनता से जांच कर रही है।

वहीं दूसरी कार्रवाई में बनभूलपुरा थाना पुलिस ने एक तस्कर के पास से 26 नशे के इंजेक्शन बरामद किए हैं। इस मामले में अभिषेक आर्य को गिरफ्तार किया गया है। वह हल्द्वानी के मुखानी क्षेत्र में रहता है। पुलिस का कहना है कि आरोपी नशीले इंजेक्शनों की अवैध बिक्री में लिप्त था।

श्री कत्याल ने बताया कि नशे के खिलाफ यह अभियान लगातार जारी रहेगा और युवाओं को नशे की गिरफ्त में लाने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाएगी। दोनों मामलों में पुलिस आरोपियों से पूछताछ कर रही है और नशे के अवैध कारोबार से जुड़े अन्य लोगों की तलाश में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित