हल्द्वानी , अक्टूबर 08 -- उत्तराखंड में हल्द्वानी तरणताल मानसखंड खेल परिसर अंतरराष्ट्रीय स्टेडियम, गोलापार में बुधवार को 23वीं अंतर्जनपदीय/वाहिनी पुलिस तैराकी एवं क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता 2025 का भव्य शुभारंभ हुआ।
प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि कुमाऊं मंडल के आयुक्त दीपक रावत द्वारा किया गया, इस मौके पर उन्होंने दीप प्रज्वलित कर कार्यक्रम की शुरुआत की और सभी प्रतिभागियों का उत्साहवर्धन किया।
कार्यक्रम में उत्तराखंड के सभी 13 जिलों की पुलिस टीमों ने प्रतिभाग किया, प्रतियोगिता के पहले दिन खिलाड़ियों में जबरदस्त उत्साह और जोश देखने को मिला, मैदान में पुलिस कर्मियों का अनुशासन, फिटनेस और टीम भावना देखते ही बन रही थी। उद्घाटन समारोह के दौरान कुमाऊं आयुक्त रावत ने कहा कि पुलिस विभाग का कार्य अत्यंत चुनौतीपूर्ण और तनावपूर्ण होता है। ऐसे में इस तरह की खेल प्रतियोगिताएं पुलिस जवानों को तनावमुक्त करने के साथ ही उनमें नई ऊर्जा का संचार करती हैं। उन्होंने कहा कि पुलिस चाहे वीआईपी ड्यूटी में हो या रेगुलर पुलिसिंग में, उनका कार्य हमेशा निरंतर और जिम्मेदारी भरा होता है, इसलिए उनके शारीरिक और मानसिक स्वास्थ्य के लिए इस तरह की प्रतियोगिताएं अत्यंत आवश्यक हैं।
श्री रावत ने कहा, ''खेल से न केवल शारीरिक स्वास्थ्य अच्छा रहता है, बल्कि टीम स्पिरिट और अनुशासन की भावना भी बढ़ती है। यह देखकर खुशी होती है कि उत्तराखंड में अब खेलों का कल्चर धीरे-धीरे विकसित हो रहा है, राज्य में बने आधुनिक खेल स्टेडियम इस दिशा में अहम भूमिका निभा रहे हैं।'' कार्यक्रम में प्रतियोगिता के संयोजक के रूप में नैनीताल एसएसपी प्रहलाद नारायण मीणा भी उपस्थित रहे।
उन्होंने बताया कि यह प्रतियोगिता दो दिवसीय होगी, जिसमें पुलिस कर्मी तैराकी और क्रॉस कंट्री रेस जैसे इवेंट्स में अपनी प्रतिभा दिखाएंगे।
एसएसपी मीणा ने कहा कि इस प्रतियोगिता का उद्देश्य पुलिस कर्मियों में खेल भावना टीम स्पिरिट और फिटनेस के प्रति जागरूकता को बढ़ावा देना है। उन्होंने कहा कि पुलिस बल को हर परिस्थिति में तत्पर रहना पड़ता है, और इसके लिए उनका शारीरिक रूप से फिट रहना बेहद जरूरी है। खेलों से न केवल शारीरिक स्फूर्ति मिलती है बल्कि मानसिक एकाग्रता भी बढ़ती है। उन्होंने प्रतिभागियों से कहा कि वे खेल भावना के साथ भाग लें और अपनी यूनिट का नाम गौरवान्वित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित