हल्द्वानी , दिसंबर 11 -- उत्तराखंड में हल्द्वानी के शनि बाज़ार रोड के चौड़ीकरण को लेकर प्रशासन ने सर्वे के दौरान यहां कुल 55 बड़े अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें अब नगर निगम और लोक निर्माण विभाग की संयुक्त टीम द्वारा नोटिस जारी किए जा रहे हैं।
जानकारी के अनुसार हल्द्वानी मंडी से गौलापार होते हुए पर्वतीय क्षेत्रों तक फल और सब्जियों की आवाजाही इसी मार्ग से होती है। भारी परिवहन और तंग सड़क के कारण यहां अक्सर जाम की समस्या बनी रहती है। इसी को देखते हुए प्रशासन ने चौड़ीकरण की कार्यवाही तेज कर दी है।
नगर आयुक्त परितोष वर्मा का कहना है कि शनिबाज़ार सड़क का सर्वे पूरा कर लिया गया है। 55 अतिक्रमण चिह्नित किए गए हैं, जिन्हें नोटिस देकर हटाने की कार्रवाई की जा रही है, ताकि सड़क चौड़ीकरण का काम सुचारू रूप से आगे बढ़ सके।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित