नैनीताल , अक्टूबर 31 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में कथित रूप से जहर खाकर जान देने वाले दो भाइयों में से दूसरे भाई के स्वास्थ्य में सुधार है और उपचार जारी है।

प्राप्त जानकारी के अनुसार मध्य प्रदेश के रीवा जिले के रहने वाले शिवेश मिश्रा (22) और बृजेश मिश्रा (21) कुछ समय पहले हल्द्वानी आये थे। गुरुवार सुबह भदुनी के जंगल में नलकूप के पास दोनों ने सल्फास खा लिया।

ट्यूबवेल कर्मचारी ने दोनों को बेहोश पड़ा देखकर पुलिस को सूचना दी। मल्ला काठगोदाम चौकी पुलिस अपनी टीम के साथ मौके पर पहुँचे और दोनों को सोबन सिंह जीना बेस अस्पताल में भर्ती कराया गया, जहाँ चिकित्सकों ने बृजेश को मृत घोषित कर दिया।

शिवेश को बेहतर उपचार के लिए डॉ. सुशीला तिवारी राजकीय चिकित्सालय में भर्ती किया गया। काठगोदाम के थाना प्रभारी मिश्रा ने बताया कि शिवेश के स्वास्थ्य में सुधार है और उपचार जारी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित