हल्द्वानी , जनवरी 09 -- उत्तराखंड में कुमाऊं के प्रवेश द्वार हल्द्वानी में शुक्रवार को सिटी मजिस्ट्रेट के निर्देश पर नगर निगम की टीम ने मीरा मार्ग सहित सदर बाजार क्षेत्र में अतिक्रमण हटाओ अभियान चलाया। अभियान के दौरान सड़क और फुटपाथ पर अतिक्रमण कर व्यवसाय करने वाले व्यापारियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की गई और उनका सामान जब्त किया गया।

नगर निगम की टीम ने मौके पर ही अस्थायी ढांचे, ठेले और सड़क पर रखे गए सामान को हटाकर यातायात को सुचारू कराया।

शहर के प्रमुख बाजारों में अतिक्रमण की समस्या लगातार गंभीर होती जा रही है। स्थानीय प्रशासन द्वारा बार-बार अतिक्रमण हटाने के बावजूद कई व्यापारी सड़कों और फुटपाथों पर दोबारा कब्जा करने से बाज नहीं आ रहे हैं। हालात ऐसे हो गए हैं कि आम लोगों को परेशान होकर मुख्यमंत्री हेल्पलाइन में शिकायत दर्ज करानी पड़ रही है।

सिटी मजिस्ट्रेट गोपाल चौहान ने बताया कि प्रशासन द्वारा लगातार व्यापारियों से अपील की जा रही है कि वे सड़क और फुटपाथ को अतिक्रमण मुक्त रखें, ताकि आमजन को आने-जाने में किसी प्रकार की परेशानी न हो। इसके बावजूद नियमों का उल्लंघन किया जा रहा है। उन्होंने स्पष्ट शब्दों में कहा कि यदि आगे भी अतिक्रमण किया गया तो प्रशासन बिना किसी चेतावनी के सामान जब्त करने के साथ-साथ संबंधित व्यापारियों के खिलाफ मुकदमे की कार्रवाई भी करेगा।

प्रशासन की इस कार्रवाई से बाजार क्षेत्र में कुछ समय के लिए व्यवस्था सुधरती दिखाई दी, वहीं व्यापारियों में हड़कंप मचा रहा। प्रशासन ने साफ किया है कि अतिक्रमण के खिलाफ अभियान आगे भी लगातार जारी रहेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित