नैनीताल , जनवरी 06 -- उत्तराखंड के हल्द्वानी में नितिन हत्याकांड के आरोप में पुलिस ने पार्षद और उसके पुत्र को गिरफ्तार किया है। दोनों को जेल भेज दिया गया है।
पुलिस ने पार्षद के पास से घटना में इस्तेमाल डबल बैरल बंदूक जबकि उसके बेटे के पास से एक विदेशी पिस्तौल बरामद की है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार विगत 04 जनवरी की रात को जज फार्म निवासी नितिन लोहानी (22) की गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। हत्या का आरोप भाजपा पार्षद वार्ड-55 अमित बिष्ट उर्फ चिंटू पर लगा था।
बताया जा रहा है नितिन का दोस्त कमल भंडारी भागने में कामयाब रहा। पुलिस ने मृतक के भाई पीयूष लोहनी की शिकायत पर आरोपी के खिलाफ हत्या के आरोप में भारतीय न्याय संहिता (बीएनएस) की धारा 103(1) और 352 के तहत मुकदमा दर्ज कर लिया।
पुलिस और फोरेंसिक टीमों ने घटना की जांच की। उन्होंने आसपास के इलाके के सीसीटीवी फुटेज को भी खंगाला। आखिरकार आरोपी को गिरफ्तार कर लिया गया। साथ ही घटना में इस्तेमाल की गई डबल बैरल बंदूक भी बरामद की गई। इस हत्या के सिलसिले में अमित बिष्ट के बेटे जय बिष्ट का नाम भी सामने आया।
इसके साथ ही अभियोग में बीएनएस की धारा 3(5) और शस्त्र अधिनियम की धारा 27 भी जोड़ी गई। दूसरे आरोपी को भी गिरफ्तार कर लिया गया। उसके पास से एक पिस्तौल और चार जिंदा कारतूस भी बरामद किए गए।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित