नैनीताल , जनवरी 04 -- उत्तराखंड की नैनीताल पुलिस ने हल्द्वानी के राधिका ज्वैलर्स चोरी कांड का खुलासा कर दिया है। इस घटना में एक अंतरराष्ट्रीय गिरोह का हाथ है। पुलिस ने इस गिरोह के चार सदस्यों को गिरफ्तार किया गया है।

नैनीताल के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक (एसएसपी) डॉ. मंजूनाथ टीसी ने रविवार को इस घटना का खुलासा करते हुए बताया कि इस घटनाक्रम को नेपाल, झारखंड और महाराष्ट्र के शातिर अपराधियों ने अंजाम दिया है।

इस गैंग का मुखिया झारखंड का शातिर अपराधी मकसूद है। उसने ही इस पूरे घटनाक्रम को अंजाम दिया है। उस पर सूरत, झारखंड और महाराष्ट्र में कई मुकदमे दर्ज हैं। वह इसी प्रकार की घटना को अंजाम देता है।

श्री मंजूनाथ ने बताया कि नेपाली अपराधियों का लीडर जनक जोशी है। वह कुमाऊं और गढ़वाल में छोटे मोटे काम करता है। उसने ही चोरी की घटना की पूरी पृष्ठभूमि को तैयार की। जनक जोशी सबसे पहले किसी तरह से महाराष्ट्र के शातिर अपराधी मकसूद के संपर्क में आया।

मकसूद जनक जोशी के माध्यम से उत्तराखंड में अपनी आपराधिक गतिविधि चलाना चाहता था। उसने उसे विश्वास में लेकर सबसे पहले राधिका ज्वैलर्स में डाका डालने की योजना बनायी। वारदात को अंजाम देने के लिये गिरोह ने सबसे पहले राधिका ज्वैलर्स से सटी हुई दुकान को ऊंचे दामों पर किराये पर लिया। धीरे धीरे चोरी की घटना को अंजाम देने के लिये आवश्यक सामान एकत्र करते रहे। अंततः 19 दिसंबर की रात को चोरी की योजना को अंजाम दिया गया।

चोरी से एक दो दिन पहले नेपाल, झारखंड और महाराष्ट्र से अपराधी हल्द्वानी पहंुचे। सभी एक दिन पहले नैनीताल घूमने गये और 19 दिसंबर की रात को राधिका ज्वैलर्स की दुकान की दीवार में छेद कर अंदर घुसे और लगभग एक करोड़ के सोने और चांदी के आभूषण को लेकर फरार हो गये।

उन्होंने बताया कि आरोपियों से 21 से 22 लाख रूपये की चोरी के जेवरात बरामद कर लिये गये हैं। उन्होंने बताया कि घटना के बाद नेपाली अपराधी बोलेरो वाहन यूपी 31 एयू 5867 से लखीमपुर खीरी के रास्ते नेपाल भाग गये और बाकी ट्रेन पकड़ कर महाराष्ट्र चले गये।

उन्होंने कहा कि जिन चार आरोपियों को गिरफ्तार किया गया है उनमें गैंग के मुखिया मकसूद निवासी अमानत डियारा पोस्ट पियारपुर, थाना उधवा राधानगर, जिला साहिबगंज, झारखंड, बसंत खत्री निवासी ग्राम दैइजी महेन्द्रनगर, जिला कंचनपुर, नेपाल, तनवीर निवासी गुलबर्गा कुरला ईस्ट, थाना चूनाभट्टी, मुंबई और इमरान शेख निवासी अजुल टोला, थाना राधा नगर जिला साहिबगंज, झारखंड शामिल हैं।

श्री मंजूनाथ ने आगे बताया कि मकसूद मुम्बई में फल बेचने जबकि तनवीर होटल में लाॅड्री का काम करता है। तनवीर पहली बार अपराधियों के साथ इस घटना में शामिल हुआ।

उन्होंने कहा कि इस घटना को बेहद प्रोफेशनल अपराधियों ने अंजाम दिया। सभी अपराधियों की पहचान कर ली गयी है। पुलिस टीम सभी की गिरफ्तारी में जुटी हुई है। पुलिस के पास सभी का पूरा रिकार्ड मौजूद है। आरोपियों को जल्द गिरफ्तार कर लिया जायेगा।

एसएसपी के अनुसार इस राधिक ज्वैलर्स के मालिक नवनीत शर्मा की शिकायत मिलने के बाद घटना का खुलासा करने के लिये विशेष अभियान समूह (एसओजी) के साथ ही जिले के तेजतर्रार पुलिस अधिकारियों और कर्मियों को लगाया गया था।

उन्होंने यह भी कहा कि अपराधियों तक पहंुचना बेहद चुनौतीपूर्ण काम था लेकिन नैनीताल पुलिस ने बेहद अहम रोल अदा कर अपराधियों तक पहंुची है। उन्होंने कहा कि पुलिस टीम झारखंड, महाराष्ट्र पुलिस के सहयोग से अन्य अपराधियों को पकड़ने में जुटी हुई है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित