हल्द्वानी , अक्टूबर 30 -- उत्तराखंड में हल्द्वानी शहर के कटघरिया क्षेत्र में लोगों ने गुरुवार को सड़क की दुर्दशा को लेकर चौराहे पर धरना-प्रदर्शन कर सरकार और जनप्रतिनिधियों के खिलाफ जमकर नारेबाज़ी की।
ग्रामीणों ने आरोप लगाया कि यह सड़क पिछले कई वर्षों से क्षतिग्रस्त है। बरसात के मौसम में गड्ढे तालाब बन जाते हैं और अब धूल के कारण सांस लेना भी दूभर हो गया है।
कटघरिया चौराहे से काठगोदाम तक जाने वाली सड़क की हालत इतनी जर्जर हो चुकी है कि वाहन चलाना तो दूर, पैदल चलना भी मुश्किल हो गया है। जगह-जगह बने गड्ढों और उड़ती धूल से स्थानीय निवासी, व्यापारी और राहगीर बेहद परेशान हैं।
दुकानदारों का कहना है कि लगातार उड़ती धूल से दुकान का सामान खराब हो रहा है, वहीं कई लोग सांस और त्वचा संबंधी बीमारियों से जूझ रहे हैं। सबसे अधिक परेशानी बच्चों और बुजुर्गों को झेलनी पड़ रही है।
धरना स्थल पर पहुंचे लोक निर्माण विभाग के सहायक अभियंता आनंद गिरी ने बताया कि सड़क के पुनर्निर्माण के लिए टेंडर प्रक्रिया चल रही है और बहुत जल्द निर्माण कार्य शुरू कर दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित