लखनऊ , नवंबर 25 -- उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य ने कहा कि हर संकट की घड़ी में स्काउट्स एवं गाइड्स ने हमेशा महत्वपूर्ण योगदान दिया है। कुंभ मेला, कोरोना काल, बाढ़ और अन्य आपदाओं के समय समाज सेवा में इनका अनुकरणीय सहयोग सभी ने देखा है।
उपमुख्यमंत्री मौर्य ने मंगलवार को डिफेंस एक्सपो ग्राउंड, वृंदावन योजना में आयोजित भारत स्काउट्स एवं गाइड्स की हीरक जयंती तथा 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी के तहत आयोजित सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं ड्रोन शो को संबोधित करते हुए कहा कि स्काउट्स एवं गाइड्स युवा समाज सेवा में बढ़-चढ़कर भाग लेते हैं और अनुशासन, साहस तथा सेवा भाव का जीवंत उदाहरण प्रस्तुत करते हैं। उन्होंने कहा कि 19वीं राष्ट्रीय जम्बूरी का उत्तर प्रदेश में आयोजन स्वयं में गौरव का विषय है।
श्री मौर्य ने कहा कि युवाओं की ऊर्जा, संकल्प और समर्पण के बल पर भारत सामरिक और आर्थिक दृष्टि से महाशक्ति बनेगा। विकसित भारत के विजन को पूरा करने में देश की युवाशक्ति सबसे बड़ी ताकत है। युवा शक्ति ही परिवर्तन का आधार है, जो राष्ट्र निर्माण के नए आयाम स्थापित करेगी।
उन्होंने कार्यक्रम में शामिल युवाओं को संबोधित करते हुए कहा कि जम्बूरी उनके लिए सीखने, समझने और नई दृष्टि प्राप्त करने का बड़ा अवसर है। सभी प्रतिभागी इस अवसर का भरपूर उपयोग कर एक भारत-श्रेष्ठ भारत के सपने को साकार करने में अपनी भूमिका निभाएं।
उपमुख्यमंत्री ने आयोजकों एवं प्रतिभागियों को उत्तर प्रदेश की ओर से हार्दिक अभिनंदन देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। उन्होंने सांस्कृतिक प्रस्तुतियों की सराहना करते हुए नवोदित प्रतिभाओं में नई ऊर्जा और उत्साह का संचार किया।
इस अवसर पर विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह ने सभी अतिथियों का स्वागत किया तथा कार्यक्रम की थीम, उद्देश्यों और महत्व पर प्रकाश डालते हुए स्काउटिंग-गाइडिंग आंदोलन को राष्ट्र निर्माण का सशक्त माध्यम बताया।
कार्यक्रम में भारत स्काउट्स एंड गाइड्स के राष्ट्रीय अध्यक्ष डॉ. अनिल जैन, राष्ट्रीय मुख्यायुक्त डॉ. के.के. खंडेलवाल, प्रादेशिक अध्यक्ष व विधान परिषद सदस्य डॉ. महेंद्र सिंह, उत्तर प्रदेश प्रादेशिक मुख्यायुक्त डॉ. प्रभात कुमार, देशभर के प्रादेशिक मुख्यायुक्त, पदाधिकारी, समाजसेवी और अनेक गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित