नयी दिल्ली , अक्टूबर 09 -- दिल्ली की मुख्यमंत्री रेखा गुप्ता ने कहा कि हर भारतीय को अपने भीतर छिपे उस 'स्वदेशी सैनिक' को पहचानने की ज़रूरत है जो अपने परिश्रम और समर्पण से देश की आर्थिक सीमाओं की रक्षा करता है।
श्रीमती गुप्ता ने गुरुवार को यहाँ स्वदेशी उत्सव का उद्घाटन करने के बाद कहा "हर भारतीय को अपने भीतर छिपे उस 'स्वदेशी सैनिक' को पहचानने की ज़रूरत है, जो अपने परिश्रम और समर्पण से देश की आर्थिक सीमाओं की रक्षा करता है। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के 'वोकल फॉर लोकल' और 'आत्मनिर्भर भारत' के आह्वान ने देशवासियों में आत्मविश्वास और नवाचार की भावना को मज़बूत किया है।"उन्होंने कहा कि स्वदेशी आंदोलन के पीछे की सोच है कि यह सिर्फ़ एक नारे तक सीमित न रहकर भारत की नई आर्थिक शक्ति के रूप में उभरे।
मुख्यमंत्री ने कहा "यह अभियान केवल दीयों या हस्तशिल्प तक सीमित नहीं है। इसका उद्देश्य हर उद्योग क्षेत्र में भारतीय ब्रांड्स को वैश्विक पहचान दिलाना है। अब समय आ गया है कि हम विदेशी लेबल्स पर नहीं, बल्कि अपने भारतीय उत्पादों पर गर्व करें। पहनें, इस्तेमाल करें और गर्व से कहें - 'यह मेरा भारतीय ब्रांड है।'"उन्होंने कहा कि सच्ची आत्मनिर्भरता भारतीय उत्पादों की गुणवत्ता और विश्वसनीयता में छिपी है। जब 'मेड इन इंडिया' गुणवत्ता और भरोसे का प्रतीक बन जाएगा, तभी भारत सच्चे अर्थों में विश्वगुरु कहलाने का अधिकारी बनेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित