अजमेर , जनवरी 01 -- केंद्रीय कृषि एवं किसान कल्याण राज्य मंत्री भागीरथ चौधरी ने मतदाता सूची का शुद्ध और समावेशी होना लोकतांत्रिक व्यवस्था की बुनियाद बताते हुए कहा है कि यह सुनिश्चित करना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है कि कोई भी पात्र नागरिक अपने मताधिकार से वंचित न रहे।

श्री चौधरी गुरुवार को किशनगढ़ स्थित अपने निवास एवं सांसद कार्यालय पर विधानसभा स्तरीय 'मतदाता विशेष गहन पुनरीक्षण कार्यक्रम (एसआईआर)' को लेकर आयोजित बैठक में बोल रहे थे। बैठक में स्थानीय जनप्रतिनिधियों, भारतीय जनता पार्टी के पदाधिकारियों, मंडल एवं बूथ स्तर के कार्यकर्ताओं ने भाग लिया।

श्री चौधरी ने भाजपा कार्यकर्ताओं से आह्वान किया कि वे आमजन और निर्वाचन से जुड़े अधिकारियों के बीच समन्वय की सेतु भूमिका निभायें। मतदाता सूची में नाम जोड़ने, संशोधन, स्थानांतरण अथवा त्रुटि सुधार जैसे मामलों में जनता को सही मार्गदर्शन उपलब्ध करायें, ताकि प्रक्रिया सुगम और पारदर्शी बन सके। उन्होंने कहा कि भाजपा का प्रत्येक कार्यकर्ता लोकतंत्र का प्रहरी है। बूथ स्तर पर सक्रिय रहकर नये मतदाताओं, विशेषकर युवाओं, महिलाओं और प्रवासी नागरिकों को इस अभियान से जोड़ना हमारी प्राथमिकता होनी चाहिए। उन्होंने स्पष्ट किया कि मतदाता पुनरीक्षण केवल एक प्रशासनिक प्रक्रिया नहीं, बल्कि लोकतांत्रिक सहभागिता को सशक्त करने का अवसर है। प्रत्येक नागरिक का नाम सही तरीके से मतदाता सूची में दर्ज होना, निष्पक्ष और मजबूत चुनाव प्रक्रिया की नींव है।

बैठक में जनप्रतिनिधियों एवं पार्टी पदाधिकारियों ने भी अपने सुझाव रखे और अभियान को सफल बनाने के लिए मैदानी स्तर पर सक्रिय सहभागिता का संकल्प लिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित