गोरखपुर , अक्टूबर 30 -- उत्तर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री एवं स्वास्थ्य मंत्री बृजेश पाठक ने गुरूवार को कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से जन.सेवा और प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने के संकल्प के साथ कार्य कर रही है।
श्री पाठक ने गोरखपुर के सर्किट हाउस स्थित सभागार में स्वास्थ्य विभाग के अधिकारियों के साथ बैठक कहा कि प्रदेश सरकार पूर्ण रूप से जन.सेवा और प्रत्येक नागरिक को उत्तम स्वास्थ्य सुविधा देने के संकल्प के साथ कार्य कर रही। उन्होंने कहा कि गोरखपुर न केवल गोरखपुर बल्कि अगल बगल के जिलों के लिए भी स्वास्थ्य का प्रमुख एवं बेहतरीन केंद्र बन चुका है। उन्होंने अधिकारियो को निर्देश दिया कि जनपद के सभी अस्पतालों, सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों एवं आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में मानक के अनुरूप 100 प्रतिशत दवाएं हमेशा उपलब्ध रहें।
उन्होंने निर्देश दिया कि किसी भी अस्पताल में किसी भी डॉक्टर द्वारा बाहर की दवाई नहीं लिखी जानी चाहिए और यदि कहीं इसका उल्लंघन हुआ तो संबंधित पर कड़ी कार्यवाही की जाएगी। उपमुख्यमंत्री ने कहा कि जिले में किसी भी शासकीय अस्पताल या स्वास्थ्य केंद्र में किसी भी प्रकार के जर्जर भवन नहीं होने चाहिए और यदि कहीं इस प्रकार के भवन हो तो उन्हें चिन्हित कर जल्द से जल्द उनके पुनर्निर्माण की कार्यवाही की जाए।
बैठक में उप मुख्यमंत्री ने कहा कि सभी आयुष्मान आरोग्य मंदिरों में स्वास्थ्य सुविधाएं लगातार संचालित रहनी चाहिए। वहां पर डॉक्टर और स्टाफ मौजूद रहकर मरीजों का इलाज करें। उन्होंने कहा कि कहा कि जिस अस्पताल में डॉक्टरों और कर्मचारियों की कमी है वहां तैनाती के लिए पत्र भेजें। अस्पतालों में ऑपरेशन अवश्य किए जाएं। उन्होंने कहा कि अस्पतालों की साफ सफाई अच्छी होनी चाहिए। वहां मरीजों और तीमारदारों को किसी भी प्रकार की परेशानी न हो इसके लिए सभी व्यवस्था सुनिश्चित करें।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित