पटना , जनवरी 06 -- बिहार जनता दल यूनाइटेड (जदयू) के अध्यक्ष उमेश सिंह कुशवाहा ने बुधवार को कहा कि मुख्यमंत्री नीतीश कुमार के दूरदर्शी नेतृत्व में 'सात निश्चय-3' कार्यक्रम के अंतर्गत राज्य के प्रत्येक जिले में मेगा स्किल सेंटर की स्थापना युवाओं को आत्मनिर्भर बनाने की दिशा में एक महत्वपूर्ण पहल है।

श्री कुशवाहा ने आज बयान जारी कर कहा कि यह योजना आने वाले समय में युवाओं के कौशल विकास को नया आयाम प्रदान करेगी और उन्हें स्वरोजगार के लिए सशक्त अवसर उपलब्ध कराएगी।

जदयू प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि नीतीश सरकार अगले पाँच वर्षों में एक करोड़ नौकरी एवं रोजगार के सृजन के लक्ष्य को लेकर पूर्ण प्रतिबद्धता के साथ कार्य कर रही है। इसी उद्देश्य से मुख्यमंत्री श्री कुमार ने एक नए विभाग 'युवा, रोजगार एवं कौशल विकास' का गठन किया है, जो विशेष रूप से युवाओं के लिए रोजगारोन्मुखी अवसरों का सृजन कर उन्हें सशक्त, सक्षम और आत्मनिर्भर बनाएगा।

श्री कुशवाहा ने कहा कि मेगा स्किल सेंटरों में वर्तमान समय की आवश्यकताओं को ध्यान में रखते हुए आईटी, आर्टिफिशियल इंटेलिजेंस, रोबोटिक्स एवं अन्य आधुनिक तकनीकों पर आधारित पाठ्यक्रम तैयार किए जाएंगे, जिससे युवाओं को रोजगार एवं स्वरोजगार के पर्याप्त अवसर सुनिश्चित हो सकेंगे।

जदयू के प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि बिहार देश के सबसे युवा राज्यों में से एक है, जहाँ लगभग 58 प्रतिशत आबादी 25 वर्ष से कम आयु वर्ग की है। ऐसे में नीतीश सरकार युवाओं को सशक्त बनाने की दिशा में निरंतर ठोस कदम उठा रही है और दूरगामी प्रभाव वाले निर्णय ले रही है। उन्होंने कहा कि युवाओं का सशक्तिकरण ही विकसित, आत्मनिर्भर और समृद्ध बिहार के निर्माण की सबसे मजबूत आधारशिला है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित