धमतरी , नवंबर 02 -- ग्रीन एनर्जी को बढ़ावा देने के लिए छत्तीसगढ़ सरकार लगातार नयी पहलें कर रही है। इसी कड़ी में धमतरी जिला प्रशासन ने एक अनोखी योजना पर काम शुरू किया है। जिले के रिमोट इलाके का गांव नाथू कोन्हा जल्द ही राज्य का पहला 100 प्रतिशत सोलर बिजली वाला गांव बनने जा रहा है।

प्रशासन की योजना के अनुसार गांव के हर घर में सोलर सिस्टम लगाया जाएगा। इस योजना की खास बात यह है कि ग्रामीणों से सोलर सिस्टम की लागत किश्तों में ली जाएगी और किश्त की राशि उतनी ही रखी जाएगी जितना ग्रामीण अभी अपना बिजली बिल भरते हैं।

जैसे-जैसे किश्तें पूरी होंगी, ग्रामीणों को जीवनभर के लिए मुफ्त बिजली का लाभ मिलेगा। इससे न केवल ऊर्जा की बचत होगी बल्कि गांव पूरी तरह से ग्रीन एनर्जी मॉडल में बदल जाएगा।

अधिकारियों का कहना है कि यदि नाथू कोन्हा गांव में यह मॉडल सफल रहता है, तो जिले के अन्य रिमोट इलाकों में भी इसे लागू किया जाएगा। यह पहल राज्य में सतत ऊर्जा और पर्यावरण संरक्षण की दिशा में एक अहम कदम साबित हो सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित