अयोध्या , नवंबर 22 -- उत्तर प्रदेश में अयोध्या विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने कहा है कि राम मंदिर ध्वजारोहण कार्यक्रम की संध्या पर प्रत्येक घर, मंदिर और देवस्थल पर घी के पांच दीपक अवश्य जलाएं तथा परिवार सहित ''राम नाम संकीर्तन'' करें।

श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के पूर्ण होने पर ध्वजारोहण के ऐतिहासिक आयोजन को लेकर तैयारियां चरम पर हैं।

विधायक वेद प्रकाश गुप्ता ने विभिन्न स्थानों में जनसम्पर्क के दौरान सनातन समाज से विशेष आह्वान किया है कि कार्यक्रम की संध्या पर प्रत्येक घर, मंदिर और देवस्थल पर घी के पांच दीपक अवश्य जलाएं तथा परिवार सहित ''राम नाम संकीर्तन'' करें।

श्री गुप्ता ने महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव संग विजय राम शक्ति स्मारक इंटर कॉलेज, कादीपुर, निर्भय सिंह औद्योगिक इंटर कॉलेज, कर्मा, ग्रामोदय महाविद्यालय रामपुर सर्धा सहित राम पथ पर पैदल भ्रमण कर व्यापारियों व आमजन से संवाद किया। उन्होंने कहा कि अयोध्या सूर्यवंश की राजधानी है और भगवान सूर्य को लाल रंग प्रिय है, इसलिए पुष्प सज्जा और लाइटिंग में लाल रंग का विशेष रूप से प्रयोग किया जाए। उन्होंने लोगों से अपील की कि प्रधानमंत्री के ध्वजारोहण कार्यक्रम का सीधा प्रसारण परिवार सहित अवश्य देखें।

विधायक ने बताया कि प्रधानमंत्री के स्वागत मार्ग को भव्य रूप से सजाया जा रहा है। नगर में जगह-जगह भगवा और तिरंगा ध्वज लगाए जा रहे हैं और वातावरण भक्ति, उत्साह तथा भव्यता से ओतप्रोत हो चुका है।

महानगर अध्यक्ष कमलेश श्रीवास्तव ने बताया कि सुरक्षा एवं व्यवस्थागत दृष्टि से स्वागत टोलियों को समय से पहले निर्धारित स्थल पर पहुंचने के निर्देश दिए गए हैं। टोलियों के प्रमुखों को कार्यक्रम की पूर्व संध्या पर ही सभी प्रतिभागियों से संपर्क कर समय निर्धारण सुनिश्चित करने के लिए कहा गया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित