कोटा , नवम्बर 07 -- लोकसभा अध्यक्ष ओम बिरला ने कहा है कि कोटा शहर का विकास अब योजनाओं से निकलकर धरातल पर वास्तविक रूप ले रहा है।

श्री बिरला राजस्थान में कोटा में शुक्रवार को आरकेपुरम स्थित रामलीला पार्क में आयोजित समारोह में नगर निगम दक्षिण क्षेत्र के 134 करोड़ रूपए के विभिन्न विकास कार्यों का लोकार्पण एवं शिलान्यास समारोह में सम्बोधित कर रहे थे। उन्होंने कहा कि शहर के हर वार्ड में विकास की समान गति रहे और हर नागरिक महसूस करे कि बदलाव उसके द्वार तक पहुँचा है, इसी दिशा में निरंतर कार्य किया जा रहा है।

श्री बिरला ने कहा कि कोटा का विकास मॉडल जनता की आवश्यकताओं, अपेक्षाओं और भागीदारी पर आधारित है। अगले तीन वर्षों में कोटा के हर गरीब को पक्का मकान उपलब्ध कराने का लक्ष्य रखा गया है। दो चरणों में 20 हजार मकानों के निर्माण कार्य की योजना बनाई जा रही है। कोटा के हर क्षेत्र में चंबल नदी का शुद्ध पेयजल पहुंचाने का भी लक्ष्य है। इसके लिए 350 करोड़ रूपए की परियोजना प्रारंभ की गई है।

उन्होंने कहा कि नई कॉलोनियों में जलापूर्ति व्यवस्था सुदृढ़ की जा रही है ताकि तीसरी मंज़िल तक पानी उपलब्ध हो सके। तलवंडी और इंदिरा विहार जैसे क्षेत्रों में 25 करोड़ रुपये की योजना से अब चंबल का पानी पहुंच रहा है, जिससे विद्यार्थियों और नागरिकों को टैंकर पर निर्भर नहीं रहना पड़ेगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित