नयी दिल्ली , दिसंबर 03 -- सरकार ने कहा है कि देश के हर गरीब को खाद्य सुरक्षा के तहत नि:शुल्क राशन उपलब्ध हो, इसके लिए पूरी पड़ताल की जाती है और सही उपभोक्ता को अंत्योदय अन्न योजना का लाभ मिले, यह सुनिश्चित करने का प्रयास राज्यों के साथ मिलकर किया जाता है।

उपभोक्ता एवं खाद्य प्रसंस्करण मामलों के मंत्री प्रह्लाद जोशी ने लोकसभा में बुधवार को एक पूरक प्रश्न के जवाब में कहा कि खाद्य वितरण से संबंधित नेटवर्क देश के सभी क्षेत्रों में मौजूद है। केंद्र, प्रधानमंत्री अंत्योदय अन्न योजना के तहत राशन को हर महीने राज्य सरकारों के सहयोग से गरीबों को उपलब्ध कराता है। केंद्र तकनीकी समस्या का समाधान करता है और इसके लिए सर्वे कर राज्य सरकारों को उसकी खामियां बताता है और उन्हें दूर करने के उपाय अपनाने का आग्रह करता है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित