दोहा , नवम्बर 18 -- हर्ष दुबे (नाबाद 53) के शानदार अर्धशतक से भारत ने ओमान को मंगलवार को छह विकेट से हराकर एशिया कप राइजिंग स्टार्स टूर्नामेंट के सेमीफाइनल में प्रवेश कर लिया।
ओमान को सात विकेट पर 135 रन पर रोकने के बाद भारत ने 17.5 ओवर में चार विकेट पर 138 रन बनाकर जीत हासिल की और ग्रुप बी में पाकिस्तान के बाद दूसरे स्थान पर रहते हुए अंतिम चार में जगह बनायी।
भारत एक समय 68 रन पर तीन विकेट गंवाकर थोड़ा संकट में था लेकिन हर्ष दुबे ने नेहाल वढेरा के साथ चौथे विकेट के लिए 66 रन की महत्वपूर्ण साझेदारी की और भारत को जीत की तरफ ले गए। वढेरा ने 24 गेंदों पर 23 रन की पारी में एक छक्का लगाया जबकि हर्ष दुबे ने 44 गेंदों की अपनी नाबाद अर्धशतकीय पारी में सात चौके और एक छक्का लगाया। कप्तान जितेश शर्मा ने मैदान पर आने के साथ ही विजयी चौका मारा। हर्ष दुबे को प्लेयर ऑफ मैच का पुरस्कार मिला ।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित