हनुमानगढ़ , दिसम्बर 03 -- राजस्थान में हनुमानगढ़ जिले के गोगामेड़ी थाना क्षेत्र में एक पुराना हर्ष गोलीबारी का वीडियो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल होने के बाद पुलिस ने आरोपी के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस सूत्रों के मुताबिक आरोपी अधिराज सिंह राजपूत के खिलाफ शस्त्र अधिनियम के तहत मामला दर्ज किया गया है। उन्होंने बताया कि वायरल वीडियो 27 अक्टूबर 2024 का है, जो आरोपी के घर पर आयोजित एक समारोह का हिस्सा था। पिछले एक-दो दिनों में यह वीडियो वाट्सएप ग्रुप्स, फेसबुक, इंस्टाग्राम और अन्य सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म्स पर बड़ी तेजी से फैला। पुलिस को यह वीडियो मंगलवार को प्राप्त हुआ।
पुलिस ने बताया कि अधिराजसिंह राजपूत ने अपनी लाइसेंसी पिस्तौल से गोली चलाई थी। यह घटना उनके घर में बच्चे के जन्म के बाद नामकरण समारोह के दौरान हुई थी। समारोह में मौजूद किसी व्यक्ति ने इसका वीडियो रिकॉर्ड कर लिया था, जो अब जाकर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित