मुंबई , जनवरी 02 -- घरेलू शेयर बाजारों में शुक्रवार को तेजी देखी गयी, हालांकि 01 फरवरी से पान मसाला, सिगरेट, बीड़ी और अन्य तंबाकू उत्पादों पर उपकर लगाने और कर बढ़ने के लिए अध्यादेश जारी होने से आईटीसी के शेयरों में चार प्रतिशत से अधिक की गिरावट रही।

बीएसई का 30 शेयरों वाला संवेदी सूचकांक सेंसेक्स 70.76 अंक चढ़कर 85,259.36 अंक पर खुला। खबर लिखे जाते समय यह 365.89 अंक (0.43 प्रतिशत) ऊपर 85,554.49 अंक पर था।

नेशनल स्टॉक एक्सचेंज का निफ्टी-50 सूचकांक भी 8.55 अंक की बढ़त के साथ 26,252.80 अंक पर खुलने के बाद खबर लिखे जाते समय 106.25 अंक यानी 0.41 प्रतिशत ऊपर 26,252.80 अंक पर रहा।

सरकार के 31 दिसंबर की देर रात जारी अध्यादेशों के बाद 01 जनवरी को आईटीसी का शेयर करीब 10 प्रतिशत की गिरावट में बंद हुआ था। आज भी फिलहाल यह चार प्रतिशत से ज्यादा नीचे है।

ऑटो, धातु, बैंकिग, रियलिटी, टिकाऊ उपभोक्ता उत्पाद और तेल एवं गैस सेक्टरों के सूचकांकों में तेजी रही। वहीं, एफएमसीजी में गिरावट रही।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित