नयी दिल्ली , दिसंबर 27 -- दिल्ली सरकार में कैबिनेट मंत्री प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने शनिवार को इंदिरा गांधी (आईजी) स्टेडियम के केडी जाधव हॉल में दूसरी हरीश शर्मा 3 ऑन 3 ऑल इंडिया बास्केटबॉल चैंपियनशिप 2025 का उद्घाटन किया।

आज यहां इस अवसर पर प्रवेश साहिब सिंह वर्मा ने कहा, "दिल्ली सरकार ने ओलंपिक और अंतरराष्ट्रीय मैचों में पदक जीतने वालों के लिए देश में सबसे अधिक नकद पुरस्कारों की घोषणा की है। हमें उम्मीद है कि आने वाले दिनों में देश खेल के क्षेत्र में नई ऊंचाइयों पर पहुंचेगा।"इस दो दिवसीय चैंपियनशिप में देश भर से 87 टीमें हिस्सा ले रही हैं, जिनमें 63 पुरुष और 24 महिला टीमें शामिल हैं। पहले दिन 107 मुकाबले, जबकि दूसरे दिन 50 मैच खेले जाएंगे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित