देहरादून , अक्टूबर 13 -- कांग्रेस पार्टी ने आरोप लगाया है कि उत्तराखंड की भारतीय जनता पार्टी (भाजपा) सरकार ने युवाओं को बेरोजगार और नशे का आदि बना दिया है। मुख्य विपक्षी दल ने कहा कि प्रदेश में कोने कोने पर नशे की पुड़िया मिल रही हैं लेकिन राज्य सरकार इसे रोकने में विफल साबित हुई है।

पूर्व मुख्यमंत्री हरीश रावत ने प्रदेश की भाजपा सरकार पर आरोप लगाते हुए कहा कि आज की युवा पीढ़ी जिन्हें जेनजी कहा जाता है, उनके सामने सबसे बड़ी चुनौती रोजगार और नशे की है। उन्होंने कहा कि सरकार उन्हें रोजगार तो दे नहीं पा रही है लेकिन नशे को घर-घर पहुंचा रही है।

ऐसी सरकार धन्य है, जो नशे की पुड़िया प्रदेश के हर कोने पर पहुंचा रही है। उत्तराखंड का ऐसा कोई इलाका नहीं बचा है, जहां पर पुड़िया नहीं पहुंच पा रही हो। श्री रावत ने कहा कि भाजपा के लोग ही पुड़िया बाज हैं। यह हमारी युवा पीढ़ी और उनके भविष्य को नशे का आदी बना बनाना चाहते हैं।

उत्तराखंड में युवाओं को रोजगार तो नहीं मिल रहा है लेकिन कभी पेपर लीक तो कभी भर्तियां टालने के नाम पर सरकार का ड्रामा लगातार चलता आ रहा है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित