चंडीगढ़ , नवंबर 01 -- हरियाणा में खेल प्रतिभाओं को प्रोत्साहित करने और खिलाड़ियों को राष्ट्रीय एवं ओलंपिक स्तर की तैयारी के लिए मंच प्रदान करने के उद्देश्य से हरियाणा स्टेट ओलंपिक गेम्स 2025 का आयोजन बड़े स्तर पर किया जायेगा।
इस बार राज्य के 10 जिलों में 24 स्थानों पर प्रतियोगितायें आयोजित की जायेगी। राज्य सरकार ने कहा है कि इन खेलों का मकसद हरियाणा के खिलाड़ियों को बेहतर अवसर देना, स्पोर्ट्समैनशिप की भावना को मजबूत करना और युवा एथलीटों को अंतरराष्ट्रीय स्तर की प्रतियोगिताओं के लिए तैयार करना है।
खेल विभाग द्वारा जारी कार्यक्रम के अनुसार, गुरुग्राम में हैंडबॉल, हॉकी, एथलेटिक्स और टेबल टेनिस के मुकाबले होंगे, जबकि सोनीपत में नेटबॉल, बास्केटबॉल और रेसलिंग (कुश्ती) के खिलाड़ी मैदान में उतरेंगे।
राज्यभर के सैकड़ों एथलीट विभिन्न खेल विधाओं में अपनी प्रतिभा का प्रदर्शन करेंगे। आयोजन को सफल बनाने के लिए जिला प्रशासन और खेल विभाग ने तैयारियां शुरू कर दी हैं। हरियाणा के खेल मंत्री गौरव गौतम ने कहा कि इन खेलों के माध्यम से राज्य में खेलों की संस्कृति को और मजबूती मिलेगी तथा नयी प्रतिभाओं को पहचान और प्रोत्साहन मिलेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित