सिरसा , अक्टूबर 08 -- हरियाणा ओलंपिक संघ द्वारा आयोजित सीनियर स्टेट फुटबॉल प्रतियोगिता के लिए ट्रायल गुरुवार को दोपहर ढाई बजे राजकीय वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, भावदीन में आयोजित किए जाएंगे।
जिला खेल अधिकारी जगदीप ने इस संबंध में जानकारी देते हुए बताया कि ट्रायल में भाग लेने के इच्छुक खिलाड़ी कल अपराह्न दो बजे तक निर्धारित स्थान पर उपस्थित होना सुनिश्चित करें। खिलाडिय़ों को अपने साथ जन्म प्रमाण पत्र, आधार कार्ड, हरियाणा निवास प्रमाण पत्र तथा दो पासपोर्ट आकार के फोटो अनिवार्य रूप से लाने होंगे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित