चंडीगढ़ , अक्टूबर 30 -- लौह पुरुष सरदार वल्लभभाई पटेल की 150वीं जयंती शुक्रवार को पूरे हरियाणा में राष्ट्रीय एकता दिवस के रूप में मनायी जायेगी। इस अवसर पर सभी जिलों में 'रन फॉर यूनिटी' और शपथ ग्रहण समारोहों का आयोजन किया जायेगा।
मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी फतेहाबाद में मुख्य अतिथि के रूप में शामिल होंगे। केंद्रीय मंत्री मनोहर लाल और विधानसभा अध्यक्ष हरविंदर कल्याण करनाल में, जबकि केंद्रीय राज्य मंत्री राव इंद्रजीत सिंह गुरुग्राम में पटेल की जयंती से जुड़े कार्यक्रमों में भाग लेंगे।
इसके अलावा राज्य के विभिन्न शहरों में मंत्री भी शामिल होकर लोगों को राष्ट्रीय एकता, आत्मनिर्भरता और सरदार पटेल के आदर्शों के प्रति प्रेरित करेंगे।
यह आयोजन देश की अखंडता, एकता और समरसता के प्रतीक सरदार पटेल को नमन करने के लिए समर्पित रहेगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित