चंडीगढ़ , नवंबर 12 -- लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी द्वारा हरियाणा विधानसभा चुनाव में वोट चोरी के सबूत पेश करने के बाद, प्रदेश कांग्रेस ने करनाल से 'वोट चोर-गद्दी छोड़' अभियान की शुरुआत की। कार्यक्रम की अध्यक्षता प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेन्द्र सिंह ने की।
श्री राव ने कहा कि हरियाणा में जनता ने कांग्रेस को चुना था, लेकिन भाजपा ने मिलीभगत और मशीनों की हेराफेरी से सत्ता हथिया ली। उन्होंने कहा कि पोस्टल बैलेट में 90 में से 76 सीटों पर कांग्रेस आगे थी, फिर भी भाजपा की सरकार बनी। यह साफ करता है कि वोट नहीं, सत्ता चोरी हुई है।
श्री राव ने चुनाव आयोग पर पक्षपात के आरोप लगाते हुए कहा कि आयोग भाजपा के लिए काम कर रहा है और मतदाता सूचियों में हेराफेरी की गयी है। उन्होंने कहा कि राहुल गांधी के सवालों पर आयोग मौन है, जिससे साजिश का संदेह गहराता है।
इस मौके पर सांसद दीपेंद्र हुड्डा ने कहा कि भाजपा ने चुनाव आयोग की मिलीभगत से लोकतंत्र का गला घोंटा है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस संविधान और लोकतंत्र की रक्षा के लिए पूरे प्रदेश में इस आंदोलन को आगे बढ़ाएगी।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित