चंडीगढ़ , अक्टूबर 27 -- हरियाणा सरकार ने विभिन्न विभागों के अधिकारियों के लिए आयोजित की जाने वाली विभागीय परीक्षाओं का कार्यक्रम घोषित किया है। ये परीक्षायें 15 से 19 दिसंबर, 2025 तक सार्थक राजकीय एकीकृत वरिष्ठ माध्यमिक विद्यालय, सेक्टर-12ए, पंचकूला में आयोजित की जायेंगी।

मुख्य सचिव अनुराग रस्तोगी द्वारा जारी अधिसूचना के अनुसार, ये परीक्षायें राजस्व एवं आपदा प्रबंधन, वन, कृषि एवं बागवानी, पशुपालन एवं डेयरी, मत्स्य पालन, जेल, सहकारिता, विकास एवं पंचायत, पंचायती राज, वन्यजीव संरक्षण और चुनाव विभागों के अधिकारियों के लिए आयोजित होंगी, जिनमें सहायक आयुक्त और अतिरिक्त सहायक आयुक्त शामिल हैं।

इच्छुक अभ्यर्थियों को अपने आवेदन पत्र 24 नवंबर, 2025 तक अपने-अपने विभागाध्यक्षों या प्रशासनिक सचिवों को जमा कराने होंगे। केंद्रीय परीक्षा समिति को सीधे भेजे गये आवेदन स्वीकार नहीं किये जायेंगे, जो अभ्यर्थी किसी कारणवश परीक्षा में शामिल नहीं हो पायेंगे, उन्हें पूर्व सूचना के साथ केंद्रीय परीक्षा समिति के सचिव को अवगत कराना होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित