पंचकूला, सितम्बर 25 -- हरियाणा सरकार ने गुरुवार को पंचकूला के ताऊ देवीलाल स्टेडियम में दीन दयाल लाडो लक्ष्मी योजना (डीडीएलएलवाईपी) का मोबाइल ऐप लॉन्च किया।

मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने इसे महिलाओं के आर्थिक और सामाजिक सशक्तिकरण के लिए एक ऐतिहासिक कदम बताया और कहा कि यह ऐप राज्य में महिलाओं के लिए एक मील का पत्थर साबित होगा।

श्री सैनी ने बताया कि ऐप के लॉन्च होते ही 50,000 महिलाओं ने इसे डाउनलोड कर लिया, जबकि 8,000 महिलाओं ने पंजीकरण कराया। योजना को पारदर्शी और सुगम बनाने के लिए सरकार ने दो टोल-फ्री नंबर भी जारी किए हैं, ताकि राज्य की कोई भी महिला इस योजना का लाभ लेने में किसी परेशानी का सामना न करे।

इस योजना के लिए राज्य सरकार ने 5,000 करोड़ रुपये का बजट आवंटित किया है, और पहले चरण में 21 लाख महिलाओं को लाभ पहुंचाने का लक्ष्य है। प्रत्येक पात्र महिला को हर महीने 2,100 रुपये सीधे उनके बैंक खाते में मिलेंगे।

श्री सैनी ने कहा कि 23 से 60 वर्ष की आयु की महिलाएं इस योजना के लिए पात्र हैं, और परिवार की सभी पात्र महिलाओं को इसका लाभ मिलेगा। उन्होंने कहा, "यह योजना हमारी माताओं और बहनों को आर्थिक रूप से आत्मनिर्भर बनाने के लिए बनाई गई है।" ऐप के माध्यम से आवेदन, सत्यापन और शिकायत निवारण की प्रक्रिया होगी। पंजीकरण केवल मोबाइल ऐप के जरिए होगा, और इसके लिए किसी अन्य माध्यम की आवश्यकता नहीं होगी। आवेदन प्रक्रिया 25 सितंबर से शुरू हो चुकी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित