चंडीगढ़ , अक्टूबर 10 -- हरियाणा के ऊर्जा, परिवहन एवं श्रम मंत्री अनिल विज ने प्रदेश में शिक्षकों की भर्ती पर कांग्रेस नेता रणदीप सुरजेवाला के ट्वीट का जवाब देते हुए कहा कि प्रदेश में नियमित रूप से शिक्षकों की भर्ती की जा रही है।
श्री विज ने कहा कि प्रदेश में हमारी सरकार में बिना पर्ची और बिना खर्ची के नौकरियां मिल रही हैं, जबकि कांग्रेस के समय में नौकरियां बिकती थीं। उन्होंने श्री सुरजेवाला से पूछा कि कांग्रेस सरकार में शिक्षा के क्षेत्र में उन्होंने क्या किया।
इसके साथ ही विज ने अंबाला छावनी के गांधी ग्राउंड में पौधरोपण किया। उन्होंने सभी से पर्यावरण संरक्षण के लिए पौधरोपण करने का आह्वान किया। इस अवसर पर भाजपा नेता कपिल विज सेंट्रल फीनिक्स क्लब के चेयरमैन शैलेंद्र खन्ना नप उपाध्यक्ष ललता प्रसाद और कई पार्षद मौजूद रहे।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित