टोक्यो/चंडीगढ़ , अक्टूबर 06 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी के नेतृत्व में जापान दौरे पर गए प्रतिनिधिमंडल ने टोक्यो में जापान की अग्रणी इलेक्ट्रॉनिक्स कंपनी टीडीके कॉर्पोरेशन के साथ महत्वपूर्ण बैठक की। इस बैठक में हरियाणा में निवेश बढ़ाने और इलेक्ट्रॉनिक उपकरण, सेंसर तथा चुंबकीय सामग्री निर्माण के क्षेत्र में सहयोग को मजबूत करने पर चर्चा हुई।

बैठक के दौरान टीडीके की सहायक कंपनी एटीएल बैटरी द्वारा हरियाणा के ईएमसी सोहना में भारत का सबसे बड़ा लिथियम-आयन बैटरी विनिर्माण संयंत्र स्थापित किए जाने की जानकारी साझा की गई। मुख्यमंत्री सैनी ने कहा कि यह परियोजना हरियाणा को ऊर्जा भंडारण तकनीक में अग्रणी बनाएगी और राज्य में रोजगार, नवाचार व तकनीकी विकास को गति देगी।

उन्होंने जापानी कंपनियों को हरियाणा में निवेश के लिए आमंत्रित करते हुए बताया कि राज्य सरकार 'ईज ऑफ डूइंग बिजनेस' के तहत सिंगल-विंडो सिस्टम के माध्यम से निवेशकों को सभी आवश्यक एनओसी उपलब्ध करवा रही है। मुख्यमंत्री ने कहा कि दिल्ली-एनसीआर से सटे होने के कारण हरियाणा उद्योगों के लिए सबसे उपयुक्त गंतव्य है, जहां लागत में कमी और सप्लाई चेन की सुगमता जैसे अनेक लाभ हैं।

इस अवसर पर मुख्यमंत्री के साथ मुख्य प्रधान सचिव राजेश खुल्लर, प्रधान सचिव अरुण कुमार गुप्ता, उद्योग सचिव डॉ. अमित अग्रवाल, विदेश सहयोग विभाग की सचिव अमनीत पी. कुमार और एचएसआईआईडीसी के एमडी यश गर्ग सहित वरिष्ठ अधिकारी भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित