चंडीगढ़ , दिसंबर 10 -- हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी ने कहा कि प्रगति समीक्षा कार्यक्रम के 10 वर्ष पूर्ण होने पर प्रदेशभर में विशेष जागरूकता कार्यक्रम चलाया जाएगा। इसमें पूरे हुए विकास परियोजनाओं और सामाजिक कार्यक्रमों की जानकारी जनता को दी जाएगी।

मुख्यमंत्री प्रगति कार्यक्रम की समीक्षा बैठक की अध्यक्षता कर रहे थे। उन्होंने बताया कि गर्भधारण पूर्व एवं प्रसव पूर्व निदान तकनीक (पीएनडीटी) अधिनियम के प्रभावी क्रियान्वयन और शिक्षा विभाग में ड्रॉपआउट रोकने के लिए विशेष जांच अभियान चलाया जाएगा। किसी भी स्तर पर लापरवाही बर्दाश्त नहीं की जाएगी।

श्री सैनी ने कहा कि फरीदाबाद के सेक्टर 78 में एचएसवीपी द्वारा इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर का निर्माण कार्य चल रहा है, जिसे फरवरी 2027 तक पूरा कर लिया जाएगा। गुरुग्राम में भी विश्वस्तरीय इंटरनेशनल कन्वेंशन सेंटर बनाने की घोषणा की गई।

मुख्यमंत्री ने रेवाड़ी में बन रहे एम्स के लिए पावर एवं पेयजल आपूर्ति कार्य तेज करने के निर्देश दिए गए। पावर आपूर्ति कार्य सितंबर 2026 और पेयजल आपूर्ति मार्च 2027 तक पूरा होगा। पाली में अस्थायी पेयजल व्यवस्था अप्रैल 2026 से शुरू कर दी जाएगी। राज्य के कई जिलों में स्वास्थ्य संस्थानों से जुड़े पेयजल एवं इन्फ्रास्ट्रक्चर कार्य भी जल्द पूरे होंगे।

गुरुग्राम में हुडा सिटी सेंटर से साइबर सिटी तक मेट्रो कनेक्टिविटी और सरायकाले खां-बावल रैपिड रेल प्रोजेक्ट का काम अगले वर्ष शुरू होगा। वाटिका चौक से क्लोवरलीफ तक मास्टर ड्रेन निर्माण मई 2026 तक पूरा किया जाएगा। धनवापुर में 100 एमएलडी एसटीपी के लिए टेंडर लगाए जा चुके हैं।

उन्होंने कहा कि फरीदाबाद में पेयजल सुधार के लिए 12 रैनीवेल ट्यूबवेल लगाए जा रहे हैं। नांगल चौधरी में देश का सबसे बड़ा लॉजिस्टिक हब विकसित किया जा रहा है। हिसार में भी लॉजिस्टिक हब निर्माण प्रगति पर है।

मुख्यमंत्री ने बताया कि खेतड़ी-नरेला, मेरठ-भिवानी ट्रांसमिशन लाइन और अमृतसर-कटरा एक्सप्रेसवे का कार्य हरियाणा में पूरा हो चुका है। महिलाओं के लिए फरीदाबाद, गुरुग्राम, पानीपत, सोनीपत और रेवाड़ी में कार्यशील महिला हॉस्टल बनाए जा रहे हैं। पंचकूला के हॉस्टल के संचालन को जल्द शुरू करने के निर्देश भी दिए।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित