चंडीगढ़ , अक्टूबर 30 -- हरियाणा में खरीफ खरीद सीजन 2025-26 के दौरान अब तक 12,327.24 करोड़ रुपये की राशि किसानों के बैंक खातों में सीधे स्थानांतरित की जा चुकी है। सरकार ने किसानों को उनकी फसलों का न्यूनतम समर्थन मूल्य (एमएसपी) सुनिश्चित किया है।

राज्य में अब तक 57.78 लाख टन धान की खरीद की जा चुकी है, जबकि 'मेरी फसल मेरा ब्यौरा' पोर्टल पर पंजीकृत 2.87 लाख किसानों से यह खरीद की गयी है। विभिन्न मंडियों से 53.24 लाख टन धान का उठान भी पूरा हो चुका है।

खाद्य, नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता मामले विभाग के प्रवक्ता ने बताया कि प्रदेशभर की अनाज मंडियों में धान की खरीद सुचारू रूप से जारी है। हैफेड, वेयरहाउसिंग कॉरपोरेशन और खाद्य एवं आपूर्ति एजेंसियां खरीद कार्य में सक्रिय हैं। अधिकारियों को निर्देश दिये गये हैं कि किसानों को किसी प्रकार की असुविधा न हो।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित