नयी दिल्ली , नवंबर 05 -- हरियाणा कांग्रेस अध्यक्ष राव नरेंद्र सिंह तथा राज्य विधानसभा में विपक्ष के नेता भूपेंद्र सिंह हुड्डा ने कहा है कि लोकसभा में विपक्ष के नेता राहुल गांधी ने सबूतों के साथ पूरी दुनिया को बता दिया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में जमकर हेराफेरी हुई है और साजिश के तहत कांग्रेस की जीत को हार में बदला गया है।

श्री राव तथा श्री हुड्डा ने बुधवार को यहां संवाददाता सम्मेलन में कहा कि अब प्रमाण के साथ खुलासा हो गया है कि हरियाणा विधानसभा चुनाव में दो करोड़ मतदाताओं में से 25 लाख वोटों की हेराफेरी हुई। इससे स्पष्ट है कि हर आठवां वोट हरियाणा में फर्जी था।

उन्होंने हरियाणा विधानसभा चुनाव को धोखा बताया और कहा कि भारतीय जनता पार्टी ने इसके माध्यम से जनादेश को पलटने का काम किया है। जनादेश को कमजोर कर मतदान प्रक्रिया को प्रभावित कर साजिश के तहत उन वोटों की चोरी भाजपा ने की है जिसको सरकार चलाने के लिए जनता ने कांग्रेस को दिया था।

उन्होंने कहा कि एक्जिट पोल में कांग्रेस आगे थी और सभी रुझान कांग्रेस को ही जिता रहे थे। दूसरी बड़ी बात यह है कि डाकपत्रों से हुए मतदान और डायरेक्ट मतदान में बड़ा अंतर था जो हरियाणा विधानसभा चुनाव के इतिहास में पहले कभी नहीं हुआ। उनका कहना था कि हरियाणा विधानसभा चुनावों के पिछले तीन-चार चुनावों के परिणामों को देखें तो इनसे स्पष्ट होता है कि इन चुनावों में उसी दल की सरकार बनी है जिन्होंने डाक मतपत्रों से जीत हासिल की थी और इस बार डाक पत्र में कांग्रेस बहुत आगे थी।

कांग्रेस नेताओं ने कहा कि श्री गांधी 'वोट चोरी' का लगातार खुलासा कर रहे हैं और बुधवार को उन्होंने बताया कि किस तरह से हरियाणा विधानसभा में जनता के वोट चुराए गये हैं। हरियाणा कांग्रेस के दिग्गजों ने कहा कि श्री गांधी की प्रेस कॉन्फ्रेंस के जरिए जो खुलासे हुए हैं उससे साफ हो गया है कि हरियाणा में जनमत और जनता की आवाज को दबाने का काम हुआ है। यह चुनाव 'वोट चोरी' को आधार बनाकर हुआ और हरियाणा में इसी के बल पर सरकार की चोरी की गई।

उन्होंने कहा कि एग्जिट पोल भाजपा की जीत को नहीं दिखा रहे थे। इनमें से 29 से अधिक विधानसभा सीटें ऐसी थीं जिनमें कांग्रेस भारी बहुमत से जीत रही थी लेकिन परिणाम इसके विपरीत रहा। उन्होंने कहा कि श्री गांधी ने अपनी बात को प्रमाण के साथ रखा है और इससे साफ हुआ है कि हरियाणा में 'वोट चोरी' करके भाजपा की सरकार बनी है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित