चंडीगढ़ , अक्टूबर 16 -- पंजाब भारतीय जनता पार्टी अनुसूचित जाति मोर्चा के उपाध्यक्ष परमजीत सिंह कैंथ ने गुरुवार को राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से भारतीय पुलिस सेवा के वरिष्ठ अधिकारी वाई पूरन कुमार के परिजनों को झूठे मामले में फंसाने की कोशिशों का संज्ञान लेने की अपील करते हुए कहा, "ऐसी घटनाओं पर अंकुश लगाने और पीड़ितों को न्याय दिलाने के लिए कार्रवाई की जानी चाहिए। "श्री कैंथ ने कहा कि हरियाणा सरकार के अतिरिक्त पुलिस महानिदेशक पूरन कुमार की आत्महत्या के लिए जिम्मेदार अधिकारियों को बचाने की कोशिश की जा रही है। उन्होंने कहा कि आज़ादी के 79 साल बाद भी अनुसूचित जाति के लोगों को अपमान का सामना करना पड़ रहा है, जो समाज में व्याप्त गहरे पूर्वाग्रह को दर्शाता है। दोषियों के ख़िलाफ़ कड़ी क़ानूनी कार्रवाई होनी चाहिए।

भाजपा नेता ने कहा कि जातिगत भेदभाव और नफरत के खिलाफ समाज में जागरूकता पैदा करने की जरूरत है।

अनुसूचित जाति समुदाय से आने वाले वरिष्ठ पुलिस अधिकारी पूरन कुमार के परिवार को सरकारी सहायता और सुरक्षा की आवश्यकता है। उनके परिवार को झूठे मामले में फंसाया जा रहा है। हरियाणा प्रशासन द्वारा की जा रही ये हरकतें बेहद निंदनीय हैं। कैंथ ने मांग की कि केंद्र और हरियाणा सरकार इन घटनाओं का संज्ञान लेकर न्यायिक कार्रवाई करें।

श्री कैंथ ने कहा कि जातिगत और सांप्रदायिक भावनाओं का शोषण करके शांति और सार्वजनिक व्यवस्था को भंग करने का प्रयास किया जा रहा है। उन्होंने राष्ट्रीय अनुसूचित जाति आयोग से इन घटनाओं की जांच कर दोषियों के विरुद्ध कार्रवाई करने की अपील की।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित