चंडीगढ़ , जनवरी 01 -- हरियाणा कर्मचारी चयन आयोग ने कांस्टेबल के कुल 5,500 पदों पर भर्ती के लिए सीईटी चरण-(द्वितीय) के अंतर्गत विज्ञापन जारी कर दिया है। इस भर्ती के माध्यम से पुरुष, महिला तथा हरियाणा रेलवे पुलिस में कांस्टेबल पदों पर नियुक्तियां की जाएंगी।
आयोग की अधिसूचना के अनुसार भर्ती में 4,500 पद पुरुष कांस्टेबल, 600 पद महिला कांस्टेबल तथा 400 पद हरियाणा रेलवे पुलिस के लिए निर्धारित किये गये हैं। आयोग के अनुसार ऑनलाइन आवेदन प्रक्रिया 11 जनवरी से शुरू होगी और अभ्यर्थी 25 जनवरी तक आवेदन कर सकेंगे। किसी भी श्रेणी के उम्मीदवार से आवेदन शुल्क नहीं लिया जाएगा। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध है।
बीसी-ए, बीसी-बी और ईडब्ल्यूएस श्रेणी के उम्मीदवारों के लिए सहायक प्रमाण पत्र एक अप्रैल 2025 से 25 जनवरी 2026 के बीच जारी होना अनिवार्य होगा। डीएससी और ओएससी श्रेणी के अभ्यर्थियों के प्रमाण पत्र 13 नवंबर 2024 के बाद जारी किये गये होने चाहिए। पूर्व सैनिकों के परिवार के सदस्यों के लिए पात्रता प्रमाण पत्र 12 जनवरी 2025 के बाद जारी या नवीनीकृत होना जरूरी है।
आयोग ने स्पष्ट किया है कि विज्ञापन संख्या 14/2024 के अंतर्गत पहले आवेदन कर चुके उम्मीदवारों को भी इस भर्ती प्रक्रिया के लिए नये सिरे से आवेदन करना होगा। ऐसे अभ्यर्थियों को नियमों के अनुसार आयु में छूट दी जाएगी।
प्रवेश पत्र डाउनलोड करने की तिथि और परीक्षा कार्यक्रम की घोषणा बाद में अलग से की जाएगी। आयोग ने उम्मीदवारों से अपील की है कि वे आवेदन से पहले विज्ञापन में दिये गये सभी निर्देशों को ध्यानपूर्वक पढ़ें और आवेदन प्रक्रिया अंतिम तिथि से पहले पूरी करें। आवेदन पत्र में किसी भी प्रकार की त्रुटि होने पर उसे रद्द कर दिया जाएगा तथा सुधार का कोई अवसर नहीं दिया जाएगा।
हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित